पूर्णियाःहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत डोनर चौक के पास बीती रात तीन झोपड़ियों में आग लग गई. जिसमें एक घर में सोए दो मासूमों की झुलसने से मौत हो गई, वहीं एक बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया है. मृतक दोनों मासूम भाई-बहन बताए जाते हैं. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ेंः दरभंगा: कोरोना के कहर से छोटा पड़ रहा है श्मशान, करना पड़ रहा एक-एक दिन इंतजार
थोड़ी सी लापरवाही ने ली जान
घटना के बारे में मृतक के भाई ने बताया कि दोनों भाई घर में सोए थे. वहीं छोटी बहन को डर लगने लगा तो भाई ने घर में रखे मोमबत्ती को कार्टून पर जला दिया. उसके बाद सोने चला गया. वहीं कार्टन पर जल रही मोमबत्ती गिर गयी और धीरे-धीरे घर में आग फैल गई. आग लगी देख एक भाई ने किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा, लेकिन दोनों भाई-बहन नहीं निकल पाए. दोनों मच्छरदानी में ही फंस गए और झुलसने के कारण उनकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेंः कैमूरः ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला तो मंत्री जी ने लगाया स्वास्थ्य विभाग को फोन, कहा- जल्द उपलब्ध कराएं
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृत दोनों मासूमों की उम्र दस और बारह साल बताई जा रही है. मृत भाई का नाम प्रिंस था और बहन रानी. बताया जाता है कि दोनों के पिता नहीं थे, और मां दूसरे के घर में नौकरी करके जीवन यापन करती है. दोनों मासूमों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.