पूर्णिया:जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के मिर्चाईबारी वार्ड नंबर 2 में ढोंगी बाबा पर एक घर में घुस नकदी और जेवरात लूटने का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने महज 72 घंटे के अंदर ही दोनों ढोंगी बाबा को सहरसा जिले से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:कॉन्स्टेबल की आंखों में मिर्ची डालकर 16 कैदी जेल से फरार
दोनों गिरफ्तार युवक रिश्ता में साला बहनोई है. गिरफ्तार आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन 30 हजार रुपये नकद, एक बाइक और सोने के 3 नगमुखी बरामद किए गए हैं. आरोपी का नाम शशि भूषण और बृजेश कुमार है.
ये भी पढ़ें:भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे न्यायमूर्ति एनवी रमना
दोनों गिरफ्तार युवक ने अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकार करते हुए बताया कि उसके घर की स्थिति काफी कमजोर है. वह अपने साला के साथ पत्थर और रुद्राक्ष बेच 4 वर्षों से ठगी कर घर का खर्चा चलाता रहा है. इसी क्रम में जानकीनगर के जग्गन ऋषि देव के घर पर जाकर सतगुरु कबीर सत्संग समारोह के नाम पर घर में घुस इस घटना को अंजाम दिया.