पूर्णिया में धूपबत्ती लदा ट्रक जब्त पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक ट्रक पर लदी 18 क्विंटल धूप बत्ती वाली लकड़ी को कस्टम ने जब्त (18 quintal incense stick load truck seized) कर लिया. लकड़ी मेघालय से उत्तरप्रदेश के बलिया ले जाई जा रही थी. कीमती धूप लकड़ी से लदे ट्रक के साथ ड्राइवर को कस्टम के अधिकारियों ने कब्जे में लिया है. ट्रक के ड्राइवर ने ट्रक में करीब 18 क्विंटल धूप की लकड़ियों के लदे होने की बात कही है. दरअसल, कस्टम के अधिकारियों ने उस वक्त इस ट्रक को अपने कब्जे में लिया, जब मेघालय से आ रही ट्रक को टोल प्लाजा के रास्ते बलिया जा रही थी. ट्रक को जब्त कर पूर्णिया कस्टम ऑफिस लाया गया है, जहां ड्राइवर से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ेंः Purnea Crime News: पूर्णिया में 400 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मेघालय से लकड़ी जा रही थी बलिया:इस बाबत कस्टम के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मेघालय से आ रही ट्रक में लाखों की कीमती लकड़ियां हैं. इसे बलिया ले जाया जा रहा है. इसकी कीमत लाखों में है. इसके बाद दर्जनों पुलिस के जवानों के साथ कस्टम की चार गाड़ियां टोल प्लाजा से गुजरने वाले हर ट्रक पर पैनी नजर बनाए हुई थी, लिहाजा जैसे ही धूपबत्ती से लदी ट्रक पर टोल प्लाजा पहुंची. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद ट्रक को पूर्णिया कस्टम ऑफिस लाया गया है.
ड्राइवर ने लकड़ी से जुड़े सारे कागजात दिखाने की बात कहीः ट्रक को जब्त करने की बाबत ट्रक ड्राइवर संजीत राय ने बताया कि ट्रक में करीब 18 क्विंटल धूप की लड़कियां रखी है. इसकी कीमत लाखों में है. इसे मेघालय से लोडकर के बलिया ले जाया जा रहा था. तभी कस्टम के अधिकारियों ने टोल प्लाजा के पास उनकी ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. उनकी ओर से लकड़ी और ट्रक से जुड़े सारे कागजात दिखाए जा रहे हैं. वे अधिकारियों को पूरा सहयोग कर रहे हैं.
"सर मेघालय से लकड़ी लोडकर के आ रहे हैं. यह धूप लकड़ी है. इस पर करीब 18 क्विंटल लकड़ी लदी हुई है. इसमें कुछ गलत समान नहीं लदा है. हमलोग कुछ गलत समान नहीं ले जा रहे हैं. पुलिस ने रोका और कहा कि इसमें अवैध समान है. मैंने कहा ऐसा कुछ नहीं है आप जांच कर लीजिए. मेरे पास लकड़ी और गाड़ी दोनों का कागज है. जांच करने वाले पुलिस अधिकारी को सब दिखा दिए"- संजीत राय, ट्रक ड्राइवर