पूर्णिया में कोरोना संक्रमित 15 नए मरीज मिले, संख्या पहुंची 99 - सिविल सर्जन उमेश कुमार शर्मा
प्रवासी मजदूरों के आने के साथ-साथ कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. पूर्णिया में कोरोना के 15 नये मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमित 32 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं.
पूर्णिया: जिले में कोरोना वायरस के मामलों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. मंगलवार को जिले के 8 प्रखंडों से कोरोना के 15 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 99 पर पहुंच गई है. जिला प्रशासन की तरफ से इसकी जानकारी दी गई.
जिले में मंगलवार को 8 प्रखंडों में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि इनमें सर्वाधिक 6 मामले पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के हैं. सभी संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.