बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: बंद मदरसे में मिला 14 वर्षीय किशोर का शव, हत्या की आशंका - Purnea police

पूर्णिया के एक मदरसा से बच्चे का शव मिला है. मृत किशोर के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मृतक के परिजन
मृतक के परिजन

By

Published : Jun 8, 2020, 1:33 PM IST

पूर्णिया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजिली मदरसा नुरुल हुदा में एक 14 वर्षीय किशोर का शव मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि किसी ने उनके बच्चे की हत्या की है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के चाचा ने बताया कि रविवार की देर रात तक उनका भतीजा स्वेबुल घर नहीं पहुंचा, तो हम लोग खोजबीन शुरू कर की. काफी खोजबीन के बाद गांव के ही मदरसे में स्वयंबुल का शव मिला. जबकि लॉकडाउन की वजह से मदरसे में ताले बंद थे. ऐसे में सवाल उठता है कि स्वंबुल आखिर मदरसे के अंदर कैसे पहुंचा? वहीं मृत किशोर के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. प्रथम दृष्टया में शव को देखकर हत्या की आशंका लग रही है. किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है.

देखें रिपोर्ट.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, शव मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details