पूर्णिया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजिली मदरसा नुरुल हुदा में एक 14 वर्षीय किशोर का शव मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि किसी ने उनके बच्चे की हत्या की है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के चाचा ने बताया कि रविवार की देर रात तक उनका भतीजा स्वेबुल घर नहीं पहुंचा, तो हम लोग खोजबीन शुरू कर की. काफी खोजबीन के बाद गांव के ही मदरसे में स्वयंबुल का शव मिला. जबकि लॉकडाउन की वजह से मदरसे में ताले बंद थे. ऐसे में सवाल उठता है कि स्वंबुल आखिर मदरसे के अंदर कैसे पहुंचा? वहीं मृत किशोर के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. प्रथम दृष्टया में शव को देखकर हत्या की आशंका लग रही है. किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है.