बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea Dream 11: 13 साल का लड़का ने जीता 2 करोड़ रुपए, देखें क्या बोले परिजन

बिहार के पूर्णिया में 13 साल का लड़का ने ड्रीम 11 2 करोड़ रुपए जीता है. अभिनव ने कुल 17 टीम बनायी थी, जिसमें उसकी आठवीं टीम ने 2 करोड़ रुपए जीत ली. इससे पहले 2200 रुपए गवां भी चुका है. अभिनव की इस सफलता से परिवार के सदस्यों में खुशी का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 26, 2023, 10:23 PM IST

पूर्णिया में 13 साल का लड़का ने ड्रीम 11 2 करोड़ रुपए जीता

पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में ड्रीम 11 में 13 साल का लड़का ने 2 करोड़ रुपए जीता है. इसके बाद से परिवार के सदस्यों में खुशी का माहौल है. 13 साल का लड़का पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. अभिनव ने ड्रीम 11 में दो करोड़ रुपए जीता है. जैसे ही पड़ोस के लोगों को जानकारी मिली परिवार वालों को अभिनव के घर बधाई देने पहुंच लगे. 2 करोड़ रुपए जीतने की सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. परिवार के लोगों ने अभिनव को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

यह भी पढ़ेंःIPL Dream 11 : IPL की वजह से 'लखपति' बनने का Dream हुआ पूरा, जमुई के अमन ने जीते 40 लाख रुपये

17 टीम बनाया थाः भवानीपुर के सारिका गुप्ता और उनका पुत्र अभिनव ने मिलकर कुल 17 टीम बनायी थी. जिसमें कल उनका आठवां टीम विजेता रही. इस टीम ने गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले आईपीएल मैच में करीब ₹2 करोड़ रुपए जीता है. इस जीत के बाद परिजनों और भवानीपुर में खुशी का माहौल है. सारिका गुप्ता ने कहा कि उसने dream11 में कुल 17 टीम लगाया था. जिसमें उनका आठवां टीम कल विजई रहा. उसने दो करोड़ रुपए जीता.

15 दिनों से खेल रहा थाः उन्होंने कहा कि dream11 के बारे में उन्हें पहले कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन बेटा और भांजा के साथ वह टीम बनाकर पिछले करीब 15 दिनों से खेल रहा था. कल उनका आठवां टीम विजई रही. जबकि इससे पहले वह 2200 रुपए गवा भी चुका था. इस जीत से वे लोग काफी खुश हैं. गौरतलब है कि 10 दिन पहले भी डगरूआ प्रखंड के एक ऑटो चालक ने इसी dream11 में एक करोड़ रुपया जीता था. अब पूर्णिया की यह दूसरी जीत है.

"15 दिनों से खेल रहा था. हमें इसकी जानकारी नहीं थी. इससे पहले 2200 रुपए गवां चुका है. भांजा के साथ मिलकर खेल रहा था. पता चला है कि 2 करोड़ रुपए जीता है. बहुत खुशी हो रही है. कुल 17 टीम को लगाया था. अच्छा लग रहा है."-सारिका गुप्ता, विजेता की मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details