पूर्णिया: जिले के कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्ला खास पंचायत के बसंतपुर गांव के एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. कन्नी धार पार करने के क्रम में 12 वर्षीय बच्चा कोसी नदी में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
पूर्णिया: कोसी नदी में डूबकर 12 वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार में मातम - पूर्णिया
मृतक का नाम गुड्डू ऋषि बताया जा रहा है. जो कसबा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव का रहने वाला है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्चा अपनी मां के साथ मौसी के घर जा रहा था.
मृतक का नाम गुड्डू ऋषि बताया जा रहा है. जो कसबा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव का रहने वाला है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्चा अपनी मां के साथ मौसी के घर जा रहा था. कन्नी धार के नजदीक धार पार करने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया. जिससे डूब कर उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल
जानकारी के अनुसार मृतक प्रदीप कुमार ऋषि बसंतपुर मध्य विद्यालय में वर्ग द्वितीय का छात्र था. मृतक के शव को कसबा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया.