पूर्णिया: 19 मई को बायसी प्रखंड के खपड़ा पंचायत के मझुवा गांव में महादलितों पर हुए हिंसक हमले के 6 अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोचा है. इस मामले में अभी तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसपी दयाशंकर ने इस बात पुष्टि की है.
एसपी दयाशंकर ने बताया कि 6 आरोपियों को आज सुबह धर दबोचा गया है. 19 मई की रात से यह सभी आरोपी मझुवा हिंसा को अंजाम देकर फरार थे. वहीं पूर्व में भी 5 गिरफ्तारियां की गई थी. इस तरह पूरे मामले में कुल 11 गिरफ्तारियां की गई है. एसपी दयाशंकर ने बताया कि इस मामले में कुल 3 एफआईआर की गई है. पहले एफआईआर में 60 नामजद और 100 अज्ञात तो वहीं दूसरे में 6 नामजद और 100 अज्ञात शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:महादलितों पर हुए हमले के खिलाफ सोशल मीडिया पर उठी आवाज