बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में धूमधाम से मनायी गई फणीश्वरनाथ रेणु की 101वीं जयंती - 101st Birth Anniversary of Phanishwarnath Renu

पूर्णिया में रविवार को साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु की 101वीं जयंती धूमधाम से मनायी (Phanishwar Nath Renu Birth Celebrations) गयी. इस दौरान कृतियों का नाट्य प्रस्तुत किया गया और लोगों ने उनकों याद किया.

फणीश्वरनाथ रेणु की 101वीं जयंती
फणीश्वरनाथ रेणु की 101वीं जयंती

By

Published : Mar 6, 2022, 10:44 PM IST

पूर्णिया:पूर्णिया के टाउन हॉल में रविवार को महान साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु की 101वीं जयंती (101st Birth Anniversary of Phanishwarnath Renu) समारोह मनायी गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा (Purnea MP Santosh Kushwaha) और पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर राजनाथ यादव ने आंचलिकता के जादूगर फणीश्वरनाथ रेणु पर लिखी पुस्तक का लोकार्पण किया. इस मौके पर सांस्कृतिक सह सम्मान कार्यक्रम समेत रेणु की लिखी कृतियों का नाट्य प्रस्तुत किया गया.

ये भी पढ़ें-संत रविदास जयंती पर बोले तेजस्वी- 'BJP और RSS के एजेंडे पर चल रही है सरकार, इसीलिए वंचितों पर हो रहा जुर्म'

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि रेणु जी पूर्णिया के रहने वाले थे. उनकी पहचान विश्व स्तर पर थी और उनकी कृति में आंचलिकता का समावेश था. वह पूर्णिया माटी के गौरव हैं. उन्होंने अपनी रचना के माध्यम से अंचल की पहचान को अप्रतिम ऊंचाई दी.

ये भी पढ़ें-देखिए नीतीश जी! पटना में सरकारी स्कूल का हाल, ना अपनी जमीन.. ना भवन, 'जुगाड़' से चल रहा विद्यालय

वहीं, पूर्णिया विश्वविद्यालय (University of Purnea) के कुलपति डॉ. राजनाथ यादव ने कहा की कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की लेखनी अद्वितीय थी. उनकी कृतियों के पात्र आज भी जीवंत हैं. पूर्णिया विश्वविद्यालय रेणु जी के नाम से जाना जाता है. इस दौरान पूर्णिया नवनिर्माण मंच के सचिव अरुण कुमार विश्वास ने कहा कि सांसद संतोष कुशवाहा के प्रयास से जल्द ही रेणु की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी और उनके नाम पर साहित्य सदन की स्थापना होगी. वहीं, जयंती समारोह में मौजूद लोगों ने पूर्णिया विश्वविद्यालय का नाम रेणु के नाम पर रखे जाने की मांग की.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details