पूर्णिया:पूर्णिया के टाउन हॉल में रविवार को महान साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु की 101वीं जयंती (101st Birth Anniversary of Phanishwarnath Renu) समारोह मनायी गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा (Purnea MP Santosh Kushwaha) और पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर राजनाथ यादव ने आंचलिकता के जादूगर फणीश्वरनाथ रेणु पर लिखी पुस्तक का लोकार्पण किया. इस मौके पर सांस्कृतिक सह सम्मान कार्यक्रम समेत रेणु की लिखी कृतियों का नाट्य प्रस्तुत किया गया.
ये भी पढ़ें-संत रविदास जयंती पर बोले तेजस्वी- 'BJP और RSS के एजेंडे पर चल रही है सरकार, इसीलिए वंचितों पर हो रहा जुर्म'
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि रेणु जी पूर्णिया के रहने वाले थे. उनकी पहचान विश्व स्तर पर थी और उनकी कृति में आंचलिकता का समावेश था. वह पूर्णिया माटी के गौरव हैं. उन्होंने अपनी रचना के माध्यम से अंचल की पहचान को अप्रतिम ऊंचाई दी.