बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: ट्रैक्टर से गिरकर 10 वर्षीय बच्चे की मौत - child died after falling from tractor

जिले में ट्रैक्टर से गिरकर एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इस मामले को लेकर मृतक बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ट्रैक्टर नाबालिग चला रहा था.

बच्चे की मौत
बच्चे की मौत

By

Published : Dec 25, 2020, 11:34 AM IST

पूर्णिया:जिले के राधा नगर में खेत जोतने जा रहे ट्रैक्टर पर बैठे बच्चे के गिर जाने से 10 वर्षीय संपत की मौत हो गई. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर नाबालिक बच्चा चला रहा था. हालांकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

बच्चे की मौत
इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक की मां ने बताया कि संपत खेत जोतने ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था. वह ट्रैक्टर एक नाबालिग चला रहा था. इस दौरान अचानक वह ट्रैक्टर से गिर पड़ा. ट्रैक्टर चला रहे बच्चे को यह जानकारी नहीं मिल पाई कि संपत ट्रैक्टर से नीचे गिर गया है. वहीं ट्रैक्टर चला रहे नाबालिग ने दो बार खेत जोत दिया. इस दौरान ट्रैक्टर का चक्का संपत के पैर पर चढ़ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

बच्चा हुआ फरार
इस घटना की जानकारी मृतक बच्चे के परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद ट्रैक्टर चला रहा बच्चा मौके से फरार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details