पूर्णिया:जिले केरघुवंश नगर के पास एक ऑटो के पलटने एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
इस घटना के बारे में बताया जाता है पूर्णिया के 10 लोग बाजार से घरेलू सामान खरीदकर अपने गांव रघुवंश नगर लौट रहे थे. रास्ते में ऑटो ड्राइवर ने तेज रफ्तार की वजह से संतुलन खो दिया जिससे यह हादसा हो गया. इस घटना में लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से गांव के रेसलर अस्पताल पहुंचाया.