बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ः अंचलाधिकारी ने पैक्स गोदाम का किया निरीक्षण - athmalgola block

धान अधिप्राप्ति की भौतिक सत्यापन के लिए अथमलगोला प्रखंड के अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने धान अधिप्राप्ति केंद्र का निरीक्षण किया और सत्यापन किया.

निरीक्षण करते अंचलाधिकारी
निरीक्षण करते अंचलाधिकारी

By

Published : Jan 30, 2021, 10:37 AM IST

पटना (बाढ़): प्रदेश में लगातार धान की खरीदारीजारी है. सरकार ने अधिकारियों को धान खरीद की निगरानी करने के लिए सख्त निर्देश दिया है. जिसके तहत बाढ़ अनुमंडल के धान अधिप्राप्ति के लिए बनाए गए पैक्स गोदाम का अथमलगोला अंचल के अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने निरीक्षण किया और पैक्स के अधिकारियों को धान खरीद की स्थिति जानी.

पैक्स गोदाम का निरीक्षण

अथमलगोला प्रखंड के अंचलाधिकारी पंकज कुमार धान अधिप्राप्ति के लिए बनाए गए पैक्स गोदाम का अपने सहयोगियों के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान धान खरीद की स्थिति जानी और सत्यापन किया . वहीं उन्होंने धान खरीद की जानकारी की रिपोर्ट प्रतिदिन भेजने का निर्देश दिया. ताकि शासन स्तर पर प्रतिदिन धान खरीद की रिपोर्ट भेजी जा सके.

निरीक्षण करते अंचलाधिकारी

ये भी पढ़ें- पैक्स अध्यक्ष के पक्षपात के कारण नहीं हो सकी धान की खरीदारी, खलिहान में रखी फसल होने लगी अंकुरित

"जिलाधिकारी पटना के निर्देश पर धान अधिप्राप्ति की भौतिक सत्यापन के लिए मेरे द्वारा अथमलगोला प्रखंड के पैक्स गोदामों का निरीक्षण किया गया है. जिसकी भौतिक सत्यापन रिपोर्ट शीघ्र ही आला अधिकारी को भेज दी जाएगी." -पंकज कुमार अंचलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details