पटना: पटना जोन के जोनल मैनेजर सुदीप दिघल ने शनिवार को चकाई बाजार स्थित यूको बैंक पहुंचकर बैंक का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने शाखा प्रबंधक रत्नेश्वर प्रसाद से कई जानकारी प्राप्त की तथा कई बिंदुओं पर गहन पूछताछ करते हुए दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: पटना: बढ़ती महंगाई के खिलाफ जागरूक जनता पार्टी का विरोध प्रदर्शन
एनपीए खाता धारकों के लिए सुनहारा मौका
इस दौरान जोनल मैनेजर ने कहा कि एनपीए खाता धारकों के लिए एकमुश्त समझौता करने पर 14% से लेकर 80% तक की छूट दी गई है. यह छूट आगामी 31 मार्च तक ग्राहकों के लिए लागू होगा. इस दौरान जोनल मैनेजर की उपस्थिति में 25 ग्राहकों ने समझौता कर छूट का लाभ उठाया.
समझौता राशि जमा करने पर 2 माह का समय
जोनल मैनेजर ने बताया कि जो भी एनपीए खाता धारक समझौता राशि का 10% जमा कर देगा उसको आगामी 2 माह तक का समय दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूको बैंक सरकार द्वारा ग्राहकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को शत प्रतिशत लागू करने को लेकर संकल्पित है. इस दौरान बैंक ग्राहक कन्हैया लाल गुप्ता, प्रसादी पासवान, सतनारायण राय महथा, संदीप वर्णबाल आदि ने जोनल मैनेजर से बैंक में स्टाफ की कमी की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया. जिस पर जोनल मैनेजर ने कहा कि इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.