बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में 14 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप - आलमगंज थाना क्षेत्र

पटना में 14 वर्षीय एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन परिजनों ने युवक ने दोस्तों पर ही बेटे को मारने का आरोप लगाया है. पढ़ें क्या है पूरा मामला....

yuoth shot dead in patna
yuoth shot dead in patna

By

Published : May 12, 2022, 6:52 AM IST

Updated : May 12, 2022, 10:42 AM IST

पटनाः राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. आए दिन कहीं ना कहीं लोगों को गोलियों का निशाना बनाया दिया जाता है. एक बार फिर पटनसिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र (Alamganj Police Station) के नुरानीबाग कॉलोनी स्तिथ पिरवेश इलाके में एक युवक (Child Shot Dead In Patna) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. हालांकि परिजनों ने मोहल्ले के लोगों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-पटना: सन्नी हत्याकांड में नामजद तीन अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

बताया जाता है कि आलमगंज थाना क्षेत्र के नुरानीबाग स्तिथ पिरवेश इलाके में बीती रात 15 वर्षीय मोहम्मद फिरदौस उर्फ कल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक कल्लू मोटर में मेकैनिक का काम करता था. जहां चार से पांच की संख्या में आये बदमाशों ने कल्लू को गोली मार दी. गोली लगते ही कल्लू जमीन पर जा गिरा. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःपटनाः दानापुर में मजदूर की हत्या, दो दिन बाद बेटे ने की शव की पहचान

वहीं, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. परिवार वालों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या उसके दोस्तों ने ही की है. जिनके साथ वो अक्सर रहा करता था. मना करने पर भी वो नहीं माना और आखिरकार उसकी हत्या कर दी गई. वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन हत्या के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की तालाश जारी है, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 12, 2022, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details