बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जेल से निकलने के बाद मां की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा', वायरल हो रहा यूट्यूबर मनीष कश्यप का वीडियो - Bihar News

Manish Kashyap News : पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप को शनिवार सुबह बेऊर जेल से रिहा कर दिया है. वहीं, सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि, जेल से निकलने के बाद किसी भी मां के आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा. पढ़ें

मनीष कश्यप जेल से रिहा
मनीष कश्यप जेल से रिहा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 2:04 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 2:17 PM IST

पटना:यूट्यूबर मनीष कश्यप बेऊर जेल से रिहा हो गए हैं. रिहाई के वक्त जेल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी थी. दो दिन पहले पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बात उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया था. जिसके बाद बेतिया कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट मिलने के बाद शनिवार सुबह उनकी रिहाई हुई.

वायरल हो रहा मनीष कश्यप का वीडियो :इस बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी मां से वादा किया था कि जब जेल से निकलूंगा तो किसी भी मां की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा. वायरल वीडियो मनीष कश्यप के कोर्ट में पेशी का है. पेशी के दौरान जब मनीष कश्यप को कोर्ट लाया गया था तो बेटे से मिलकर यूट्यूबर की मां रोने लगी. यह देखकर मनीष कश्यप ने मां को गले लगा लिया और भावुक हो गए.

क्या बोले मनीष कश्यप? : यह वीडियो 22 सितंबर 2023 का है, जब उन्हें पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. वायरल वीडियो में यूट्यूबर मनीष कश्यप मां को गले लगाकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में भावुक होकर मनीष कश्यप कहते है कि ''आज मेरी मां रो रही है. लेकिन मैं वादा करता हूं कि जेल से बाहर आने के बाद मैं किसी और कीमां की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा.''

मां से लिपट कर रोते हुए मनीष कश्यप

'फौजी का बेटा हूं, मैं नहीं डरूंगा नहीं' : इतना ही नहीं मनीष ने आगे कहा था कि, एक दिन हम भी सरकार बनाएंगे और चलाएंगे, इतंजार कीजिए. हम बताएंगे कि किस तरह सरकार चलाई जाती है. आज बिहार के हर माता पिता परेशान हैं, बिहार को बदलने की जरूरत है. ये लोग मेरे ऊपर एक नहीं 10 केस दर्ज करवा दें, लेकिन मौं फौजी का बेटा हूं, डरूंगा नहीं. मेरे दादा चीन से लड़े, पिताजी पाकिस्तान से लड़े, इसलिए मैं किसी से नहीं डरूंगा. मेरे हाथ में जो हथकड़ी है, वो ईमानदार आदमी के हाथ में लगी है.

Last Updated : Dec 23, 2023, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details