पटनाः बिहार सरकार के पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और आरजेडी नेता बलराम चौधरी को जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आदिल मिर्जा को खाजेकलां थाना क्षेत्र के फौजदारी कुआं इलाके से सबूत के साथ गिरफ्तार किया है.
पथनिर्माण मंत्री को फेसबुक के जरिए जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार - youth who threatened nandkishor yadav
आरोपी मोहम्मद शहबाज सिद्दीकी और राहुल के नाम से दो फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान युवक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया.
जान से मारने की धमकी
बता दें कि गिरफ्तार युवक बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं बिहार सरकार के पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और आरजेडी नेता एवं पूर्व निगम पार्षद बलराम चौधरी को फेसबुक के माध्यम से अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दे रहा था.
छापेमारी के दौरान गिरफ्तार
आरोपी मोहम्मद आदिल मिर्जा, मोहम्मद शहबाज सिद्दीकी और राहुल के नाम से दो फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच के लिए टीम का गठन किया. जिसके बाद छापेमारी के दौरान पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया.