पटनाः साल 2015 में नीतीश कुमार की सरकार राज्य में पूर्ण शराबबंदी का कानून लेकर आई थी. लेकिन शराबबंदी के बाद इसका साइड इफेक्ट कफ सिरप के रूप में सड़कों पर देखने को मिल रहा है.
राजधानी पटना में कई इलाकों में नशे के लिए शराब के विकल्प तैयार किये जा रहे हैं. होली के मौके पर सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में कफ सिरप की खाली बोतलें फेंकी हुई बरामद की गई. बता दें कि जबसे शराबबंदी बिहार में लागू हुई है, तभी से युवा वर्ग इसके विकल्प की तलाश में जुटे रहते हैं. कभी गांजा, स्मैक तो कभी इस तरह की कफ सिरप की बोतलें भारी मात्रा में जप्त किये जाते हैं.