पटना:राजधानी में सीएम आवास के सामने एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस घटना में उस युवक का हाथ भी जल गया. युवक की पहचान अभिजीत शर्मा के रुप में हुई है. बता दें कि कुछ महीने पहले युवक के मौसी अर्चना की डेंगू से मौत हो गई थी, जिसके बाद उसने पीएमसीएच अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. आरोप था कि पीएमसीएच ने डेंगू की गलत रिपोर्ट दी थी.
पटना: CM आवास के सामने युवक ने की आत्मदाह की कोशिश - गलत रिपोर्ट से अर्चना की मौत
राजधानी में सीएम आवास के सामने न्याय की गुहार लगाते हुए अभिजीत ने आत्मदाह की कोशिश की. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.
पूरा मामला
गलत रिपोर्ट से अर्चना की मौत ने काफी तूल पकड़ा था. मौत के बाद अर्चना के बच्चों के लिए मुआवजे की मांग करते हुए परिजनों ने आमरण अनशन भी शुरू किया था. परिजनों का कहना था कि पीएमसीएच के चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से डेंगू होने के बाद भी उनका सही इलाज नहीं किया गया. निजी अस्पताल में डेंगू की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इलाज के दौरान अर्चना की मौत हो गई थी.
पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
इसी मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए अभिजीत ने सीएम आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.