पटना: कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन है. इस दौरान सभी से घरों में रहने की अपील की जा रही है. ऐसे में राजधानी से सटे मनेर थाना क्षेत्र के सराय मोहल्ला के इस्लामगंज में मछली विक्रेता महिला के ऊपर कुछ मनचलों ने तेजाब से हमला कर दिया. जिसमें महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई.
मनेर में मनचलों ने महिला के ऊपर फेंका तेजाब, गंभीर हालत में पटना रेफर - मछली विक्रेता महिला
पटना के मनेर में कुछ मनचलों ने महिला के ऊपर तेजाब फेंक दिया. जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई. डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि महिला के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी युवकों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
महिला के उपर फेंका तेजाब
स्थानीय लोगों ने प्राथमिक केंद्र मनेर लाया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पहुंची मनेर थाना पुलिस ने महिला के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. वहीं, पीड़ित महिला ने बताया कि मछली लेने के लिए कुछ युवक मेरे दुकान पर आए और मुफ्त में मछली मांगने लगे. जिसका विरोध करने पर उन्होंने तेजाब से हमला कर दिया. महिला ने यह बताया कि ये लोग सोनार का काम करते हैं और गांव के आस-पास के ही हैं.
महिला के बयान पर मामला दर्ज
वहीं, इस पूरे मामले पर दानापुर अनुमंडल के डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि महिला के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही फरार चल रहे युवकों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. बता दें कि मनेर में यह कोई नई घटना नहीं है. 5 साल पहले भी थाना क्षेत्र स्थित छितनावा गांव में एक पीड़ित लड़की के ऊपर दिनदहाड़े दबंग युवकों ने तेजाब फेंक दिया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद एक बार फिर ऐसी घटना सामने आई है.