बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में युवाओं की टोली गरीबों के बीच बांट रही भोजन, जरूरतमंद भी खुश!

सीमित संसाधनों के कारण सरकार जहां तक नहीं पहुंच पा रही, वहां ऐसे लोग पहुंचकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.

patna
patna

By

Published : May 8, 2020, 5:18 PM IST

पटना:लॉकडाउन के दौरान हर रोज काम कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी पटना में ऐसे लोगों की मदद के लिये स्थानीय प्रशासन, स्वयं सेवी संस्थाएं और व्यक्तिगत रूप से सक्षम लोग लगातार मदद कर रहे हैं. पटना के बोरिंग रोड में युवाओं की टोली लगातार गरीबों के बीच खाना बांट रही है.

युवाओं की टोली का प्रतिनिधित्व करने वाले पप्पू कुमार का कहना है कि बोरिंग रोड क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान गरीबों को खाने-पीने की काफी दिक्कत हो रही थी. हमने युवाओं की टीम बनाकर और अपना पैसा लगाकर राहत पहुंचाने का काम शुरु किया. पिछले 25 दिनों से गरीबों के बीच सुबह-शाम भोजन वितरित कर रहे हैं. युवक ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद कर काफी खुशी मिल रही है. वहीं भूखे लोग भी खाना पाकर काफी खुश दिखाई देते हैं.

देखें रिपोर्ट

सरकार को भी सहूलियत
निश्चित तौर पर जिस तरह से पटना की सड़कों पर गरीबों को भोजन वितरित किया जा रहा है, उससे गरीबों और जरूरतमंदों की मदद हो रही है. इससे सरकार को भी काफी मदद पहुंच रही है. सीमित संसाधनों के कारण सरकार जहां तक नहीं पहुंच पा रही, वहां ऐसे लोग पहुंचकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details