बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: पारिवारिक कलह में युवक ने कुएं में कुदकर की आत्महत्या - कुएं में कुदकर की आत्महत्या

जमुई (Jamui) में एक युवक ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या कर ली. मामला जिले के चकाई थाना क्षेत्र का है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

चकाई थाना, जमुई
चकाई थाना, जमुई

By

Published : Jun 30, 2021, 2:56 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई (Jamui) जिले के चकाई थाना (Chakai Police Station) क्षेत्र में पारिवारिक कलह से तंग एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के कोकहरा गांव निवासी भोला तूरी के बीस वर्षीय पुत्र अजय तुरी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें:Jamui News: ध्वस्त हो गयी व्यवस्था, लगातार बारिश से चूने लगा सदर अस्पताल

विवाद के बाद कुएं में लगायी छलांग
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अजय तुरी का किसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया था. इससे नाराज अजय ने घर के बगल में स्थित कुएं में छलांग लगा दी. परिजन आनन-फानन में उसे कुएं से निकालकर अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें:Jamui Crime News: कार में तहखाना बनाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, 2 गिरफ्तार

परिजनों में मचा कोहराम
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. युवक की पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अजय की कमाई से ही परिवार चलता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details