पटनाः पुनपुन थाना क्षेत्र के पोठही स्थित कृषि फार्म पर कार्यरत 18 वर्षीय वेतनभोगी कर्मी की मौत ड्यूटी के दौरान स्पर्शाघात से हो गई. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कृषि फार्म के सरदार (मेट) समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी.
वेतनभोगी मजदूर की मौत
जानकारी के मुताबिक, नौबतपुर थाना के बेला तरारी गांव का रहने वाला सूरज कुमार पुनपुन थाना के पोठही स्थित कृषि फार्म में दैनिक वेतनभोगी मजदूर के रूप में कार्यरत था. वह कृषि फार्म के इंचार्ज महेश मंडल, कर्मी विजय पंडित, कृष्णा रविदास व फार्म के मेट रामसागर पासवान के कहने पर गेहूं पटवन करने के लिए फार्म में लगे बोरिंग का मोटर स्टार्ट करने गया था. इस दौरान विद्युत प्रवाहित मोटर की चपेट में आ गया और मौके पर ही स्पर्शाघात से मौत हो गयी.