बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः कृषि फार्म पर स्‍पर्शाघात से दैनिक वेतनभोगी की मौत - Death on farm

राजधानी पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र में कृषि फार्म पर काम करने वाले युवक की स्‍पर्शाघात से मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले के जांच में जुट गयी.

मौके पर जुटी भीड़
मौके पर जुटी भीड़

By

Published : Mar 2, 2021, 2:16 PM IST

पटनाः पुनपुन थाना क्षेत्र के पोठही स्थित कृषि फार्म पर कार्यरत 18 वर्षीय वेतनभोगी कर्मी की मौत ड्यूटी के दौरान स्‍पर्शाघात से हो गई. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कृषि फार्म के सरदार (मेट) समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी.

वेतनभोगी मजदूर की मौत
जानकारी के मुताबिक, नौबतपुर थाना के बेला तरारी गांव का रहने वाला सूरज कुमार पुनपुन थाना के पोठही स्थित कृषि फार्म में दैनिक वेतनभोगी मजदूर के रूप में कार्यरत था. वह कृषि फार्म के इंचार्ज महेश मंडल, कर्मी विजय पंडित, कृष्‍णा रविदास व फार्म के मेट रामसागर पासवान के कहने पर गेहूं पटवन करने के लिए फार्म में लगे बोरिंग का मोटर स्‍टार्ट करने गया था. इस दौरान विद्युत प्रवाहित मोटर की चपेट में आ गया और मौके पर ही स्‍पर्शाघात से मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- पुलिस कस्टडी में अभियुक्त की मौत, 2 दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी

जांच में जुटी पुलिस
मृतक के पिता उत्तम साव ने कृषि फार्म के इंचार्ज महेश मंडल, विजय पंडित, कृष्‍णा रविदास व मेट रामसागर पासवान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details