पटना:राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर दी. बताया गया कि युवक ईसापुर का रहने वाले दीपक कुमार है, जिसका शव हिन्दुनी गांव के पास पानी से भरे गड्ढे से बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के पास कुछ बदमाशों ने गला दबाकर और लाठी डंडा से पीटकर उसकी हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया.
दीपक के दोस्तों ने दी सूचना: बताया गया कि देर रात के आसपास दीपक कुमार अपने दोस्तों के साथ हिंदूनी मुसहरी के पास गया था. उसके दोस्तों ने कुछ देर बाद ईसापुर में बताया कि वहां झगड़ा हो गया है. जब तक कुछ लोग वहां पहुंचते, तब तक दीपक की हत्या कर उसके शव को पानी में फेंक दिया गया था.वहां से सभी बदमाश भाग चुके थे.
आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़: वहीं घटना की जानकारी देर रात मिलने पर फुलवारी शरीफ थाना पुलिस वहां पहुंची और पानी भरे गड्ढे से दीपक की बॉडी को बरामद किया. इस दौरान घटना से स्थानीय लोग काफी ज्यादा आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. उन्होंने एक आरोपी विशाल के घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ भी की.