पटनाःबिहार के पटना में युवक की हत्या (Youth Murder In Patna) का मामला सामने आया है. अपराधियों ने युवक का गला काटकर नाले में फेंक दिया. शव बरामद होने के बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हलांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. घटना जिले के खाजेकलां थाना क्षेत्र के नाथ कोल्ड स्टोरेज के पास की है, जहां सोमवार को एक नाले से युवक का शव बरामद किया गया. शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसकी गला काटकर हत्या की गई है और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को नाले में फेंक दिया है.
यह भी पढ़ेंःDarbhanga News: DMCH में मानवता शर्मसार, मुंह में इंसानी पैर लेकर जाता दिखा कुत्ता, उपाधीक्षक ने झाड़ा पल्ला
नाले से शव बरामदः खाजेकलां थाना क्षेत्र के नाथ कोल्ड स्टोरेज के समीप एक सुनसान गली है, जहां एक नाले में युवक का शव बरामद किया गया. अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम मच गई है. शव मिलने के बाद घटनास्थ पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजकर कार्रवाई में जुट गई है. खाजेकलां थाने की पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है.
छानबीन में जुटी पुलिसः घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी राहुल ठाकुर ने बताया कि नाले से शव बरामद किया गया है. पुलिस सभी पहलुओं जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद और भी खुलासा हो पाएगा. साथ ही शव की पहचान की भी कोशिश की जा रही है. वहीं घटना को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा होने लगी है.
"एक नाले में युवक का शव मिला है. हमलोग उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी बिंदूओं पर जांच की जा रही है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-राहुल ठाकुर, थानाप्रभारी, खाजेकलां थाना