मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में अपराधी (Masaurhi Crime News) बेलगाम हो गए. यहां अपराधियों ने 22 वर्षीय एक युवक की गला दबाकर हत्या कर (Murder In Masaurhi) दी और उसके शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया. मामला पुनपुन थाना क्षेत्र के पुनपुन घाट हाल्ट का है. शव को सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें:पत्नी ने पैर दबाने से मना किया तो बौखलाया पति, पीढ़ा से फोड़ा सिर.. हो गई मौत
आरोपी के साथ मृतक की लड़ाई: मृतक की पहचान जानीपुर थाना क्षेत्र के अथपा गांव निवासी जय किशन साहू के पुत्र के रूप में हुई है. मृतक के पिता ने पुनपुन बाजार के ही गुड्डू कुमार के खिलाफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. साथ ही चार अज्ञात लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतक का आरोपी मंटू कुमार से किसी बात को लेकर बीते सप्ताह गाली गलौज और मारपीट हुई थी. मृतक पुनपुन बाजार में ही अपनी नानी के घर पर रहता था.
"शव की पहचान कर ली गई है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं. जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- श्याम सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष, पुनपुन
शुक्रवार देर शाम से था गायब: मृतक बीते शुक्रवार की देर शाम अपने घर से किसी काम से निकला था. रात तक घर वापस नहीं पहुंचने पर परिजनों को उसकी चिंता हुई. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं चला. शनिवार को जब ग्रामीणों ने पानी भरे गड्ढे में युवक का शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुनपुन पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शव की पहचान की गई. शव की पहचान होते ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी.