बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में चाकू गोदकर युवक की हत्या, चोरी करने आए चोर ने दिया घटना को अंजाम - Etv Bharat Bihar

बिहार के पटना में युवक की हत्या कर दी गई. चोरों ने अकेला देखकर ग्रील मिस्त्री को चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

ग्रील मिस्त्री सचिन कुमार
ग्रील मिस्त्री सचिन कुमार

By

Published : Dec 8, 2022, 2:08 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में चोरी (theft in patna) करने आए चोर का पीछा करना ग्रील मिस्त्री को महंगा पड़ गया. चोरों ने अकेला देखकर ग्रील मिस्त्री को पेट व छाती में चाकू गोदकर हत्या (Murder In Patna) कर दी. घटना शाहपुर थाने के मुबारकपुर कृषि फार्म की बताई जा रही है. मौत की सूचना मिलते ही पत्नी समेत परिजनों की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात घर में चोरी की नियत से चोर घुसा था. सचिन की नींद खुल गई तो चोर भागने लगा. सचिन ने हल्ला करते हुए चोर का पीछा करने लगा.

यह भी पढ़ेंःपटना में युवक की हत्या, फेसबुक पर पोस्ट के कारण हुआ था विवाद

अकेला पाकर मारा चाकूः काफी दूर तक पीछा करने बाद चोरों ने सचिन को अकेला देख पकड़ लिया. पेट व छाती में चाकू गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. खून से लथपथ होकर सचिन घर के कुछ दूरी पर गिरा पड़ा था. हल्ला करने पर उसका भाई नवीन व स्थानीय लोगों ने जख्मी सचिन को इलाज के लिए अनुमंडीय अस्पताल लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. रेफर के बाद पीएमसीएच ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

परिजनों में कोहराम ःघटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. सचिन का शव आते ही परिजनों की चित्कार से महौल गमगीन हो गया. शव से लिपट कर पत्नी समेत बच्चे रोने-बिलखने लगे. नवीन ने बताया कि सचिन पटना के गोला रोड में ग्रील मिस्त्री का काम करता था. उसका दो छोटे-छोटे बच्चे है. दे रात चोरों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी.

"मृतक के परिजनों ने अभी तक बयान नहीं दिया है. बयान दर्ज होने के बाद आगे की कारवाई की जायेगी. मृतक को पेट व छाती में चाकू मारा गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा."- सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष, शाहपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details