बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में मर्डर: घर से बुलाकर युवक को घोंपा चाकू, हत्या की वजह तलाश रही पुलिस - दानापुर में युवक को घोंपा चाकू

पटना से सटे दानापुर में अपराधियों ने हत्या (Murder In Patna) की घटना को अंजाम दिया है. यहां बदमाशों ने एक 18 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर

दानापुर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या
दानापुर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

By

Published : Nov 30, 2022, 1:25 PM IST

पटना: राजधानी पटना में अपराध (Patna Crime News) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बार अपराधियों ने दानापुर के एक युवक की हत्या कर दी. वह अपने घर में था, जब अपराधियों ने उसे बाहर बुलाकर पहले सुनसान जगह ले गए. फिर उसके साथ मारपीट कर चाकू घोंपकर हत्या (Youth Stabbed To Death In Patna) कर दी. ये मामला दानापुर थाना क्षेत्र के धोबी टोला लोहार गली का है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, कलयुगी बटे ने की मां-बाप की हत्या

दानापुर में युवक को घोंपा चाकू:मृतक की पहचान दानापुर थाना क्षेत्र के धोबी टोला लोहार गली निवासी राजू के 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. घटना देर रात मंगलवार की है. मृतक की मां सोनी देवी ने बताया कि राहुल अपने दोस्त अमन के घर सोया हुआ था. देर रात राहुल के चचेरा भाई रौशन ने अमन के घर जाकर राहुल को उठाया कि मां के पेट में दर्द है. जैसे ही राहुल घर से बाहर निकाल तो चार-पांच युवकों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करते हुए अपने साथ ले गए.

पुलिस ने हत्या की सूचना परिजनों को दी: घटना की सूचना मिलते ही राहुल के परिजनों ने इसकी शिकायत दानापुर पुलिस की दी. शिकायत मिलते ही पुलिस खोजबीन में जुट गयी. लेकिन देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चल सका. करीब तीन बजे रात में पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया कि उसकी हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. इस बीच पुलिस घरवालों और मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर हत्या की वजह तलाश रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details