बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: पिस्टल में फंसी गोली को निकालने के दौरान युवक घायल, तीन दोस्त फायरिंग करना सीख रहे थे - ईटीवी भारत न्यूज

राजधानी पटना में पिस्तौल से गोली चलाने की ट्रेनिंग लेने के दौरान एक युवक जख्मी हो गया. युवक के कमर में गोली लगी. युवक को निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती किया गया. पुलिस ने ट्रेनिंग मास्टर के साथ दो युवक को पिस्टल व छह जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में युवक को लगी गोली
पटना में युवक को लगी गोली

By

Published : May 31, 2023, 10:47 PM IST

पटना:पटना के दानापुर में मंगलवार की पिस्टल से फायरिंग सीखने के दौरान एक युवक को गोली लगने का मामला सामने आया है. घटना थाने के नासरीगंज कब्रस्तान गली गंगा घाट किनारे की है. जहां दे रात तीन दोस्त पिस्टल से गोली चलाना सीख रहे थे. इसी दौरा एक युवक के कमर लगी गोली. गोली लगाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने जितेंद्र उर्फ खेसारी व और मोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जितेंद्र के घर से एक पिस्टल व छह गोली बरामद किया गया है. जख्मी राजू का पुलिस के देखरेख में सगुना मोड निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Patna Crime News: अपराधियों ने बालू व्यवसायी को दिनदहाड़े मारी गोली

ऑटोमेटिक पिस्टल से गोली चलाना सीख रहे थे:घटना के संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि जख्मी के दोस्त मोनू व जितेंद्र उर्फ खेसारी से पूछताछ की गई तो पता चला कि बारात में गोली चलने से राजू को जख्मी हो गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोनू व खेसारी से गहन पूछताछ के बाद बताया कि बीते रात नासरीगंज कब्रिस्तान गली गंगा घाट किनारे मैं और मेरा दोस्त राजू व मोनू आटोमेटिक पिस्टल से गोली चलाने सीखने के दौरान खेसारी ने फायर किया तो फायरिंग हुई. जब राजू ने फायर किया तो फायर नहीं हुई और पिस्टल में गोली फंस गयी. खेसारी ने पिस्टल में फंसी गोली को निकालने के दौरान फायर हो जाने से राजू के कमर में गोली लगाने से जख्मी हो गया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार: घटना से संबंध में बताया जाता है कि हादसे से तीनों घबरा गये. जिसके बाद खेसारी ने पिस्टल को अपने घर में बालू में छुपा दिया और बाइक पर जख्मी राजू को बैठकर मोनू के साथ इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस दो घंटे के अंदर घटना में शामिल दोनों दोस्त को गिरफ्तार किया और खेसारी के घर में बालू में छुपा कर रखे पिस्टल व छह गोली बरामद किया. वहीं पुलिस ने बताया कि अपराध की योजना बनाने के लिए पिस्टल चलाने सीख रहे थे. गिरफ्तार खेसारी व मोनू के आपराधिक के बारे में छानबीन की जा रही है.

गोली लगाने से एक युवक जख्मी :दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि बीती रात सगुना मोड स्थित निजी अस्पताल से फोन आया कि गोली लगाने से एक युवक जख्मी होकर इलाज के लिए आया है. सूचना पर अस्पताल पहुंचे और जख्मी राजू के परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिली. जख्मी राजू के भाई पप्पू ने बताया कि मोनू ने फोन कर सूचना दी थी कि गोली लगाने से राजू जख्मी हो गया है. इलाज के लिए सगुना मोड स्थिति निजी अस्पताल में खेसारी के साथ इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details