पटना:राजधानी केआलमगंज थाना क्षेत्र के चैलिटाड़ इलाके में पूजा के मंत्रों के बीच अचानक गोलियों की आवाज से इलाके में सनसनी मच गई. जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक खून से लथपथ एक आदमी छटपटाकर जमीन पर गिर पड़ा. वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
पटना: जमीन विवाद में अपराधियों ने युवक को मारी गोली - हालत नाजुक है
चुन्नु को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. फिलहाल चुन्नु पर जानलेवा मामले पर परिजनों ने चुप्पी साध ली है. अभी तक चुन्नु को होश नहीं आया है. चिकित्सक के अनुसार उसकी हालत नाजुक है. क्योंकि दोनों गोली अभी शरीर में फसी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
चुन्नु को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. फिलहाल चुन्नु पर जानलेवा मामले पर परिजनों ने चुप्पी साध ली है. अभी तक चुन्नु को होश नहीं आया है. चिकित्सक के अनुसार उसकी हालत नाजुक है. क्योंकि दोनों गोली अभी शरीर में फंसी हुई है. घायल को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
अस्पताल पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची. आलमगंज थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि चैलिटाड़ निवासी 45 वर्षीय चुन्नु गुप्ता गोली लगने से घायल हो गए हैं. उनका कोई मकान को लेकर किसी से विवाद चल रहा था. इसी कारण उनपर हमला किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.