पटना: बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर इलाके में बेखौफ अपराधियों ने होली से पहले खून की होली खेली. आपसी विवाद को लेकर सरेआम युवक को घेरकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Youth murdered in Patna ) कर दी. नौबतपुर थानाक्षेत्र के पलटू छीतनी गांव में मंगलवार की देर शाम घटना हुई है. मृत युवक की पहचान पलटू छीतनी गांव निवासी लाल बिहारी पासवान के 21 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई.
ये भी पढ़ेंःपटना में दिनदहाड़े पत्नी-बेटी का किया मर्डर, फिर कर ली खुदकुशी
होली की खरीदारी के लिए निकला था युवकः घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. होली के पर्व में अब घर परिवार में मातम पसर गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रौशन कुमार मंगलवार की शाम होली को लेकर सामान खरीदने पलटू छीतनी बाजार गया था. उसी दौरान गांव के दो लड़के से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी विवाद को लेकर अपराधियों ने छितनी बाजार के भारतीय स्टेट बैंक के पास रोशन को घेरकर गोली मार दी.
अस्पताल ले जाते-जाते युवक की मौतः गोली लगने से घायल रोशन को परिजन घायल अवस्था में इलाज के लिए बिहटा निजी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. वारदात की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर बाजार और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है. घटना को लेकर मृतक के पिता लाल बिहारी पासवान ने बताया कि मेरा बेटा रोशन कुमार बाजार गया था. इसी दौरान सूचना मिली की उसे गोली मार दी गई है. तब हम सभी लोग पहुंचे, लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो गए थे. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
"मेरा बेटा रोशन कुमार बाजार गया था. इसी दौरान सूचना मिली की उसे गोली मार दी गई है. तब हम सभी लोग पहुंचे, लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो गए थे. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई" -लाल बिहारी पासवान, मृतक का पिता
गांव के लड़कों पर गोली मारने का आरोपः दूसरी ओर मृतक के भाई प्रवीण कुमार का कहना है कि गांव के और गांव के पास के ही लोगों ने मेरे भाई की गोली मारकर हत्या की है. सूचना मिली कि बाजार के स्टेट बैंक के पास मेरे भाई को गोली मारी गई. जैसे ही सूचना मिली तो तुरंत बाजार पहुंचा. तभी देखा कि गांव का ही चंदन, अंकित, भवानी और बिट्टू सभी लोग बाइक से गोली मारकर भाग रहे थे. हालांकि हत्या के पीछे आपसी विवाद सामने आया है.
पुलिस गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारीः घटना की पुष्टि करते हुए नौबतपुर थानाध्यक्ष मो. रफीकुर रहमान ने बताया की थानाक्षेत्र के पलटू छीतनी गांव में एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली. तब तक परिजन उसे इलाज के लिए बिहटा के एक निजी अस्पताल में ले गए. हालांकि उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की गई है. इसके आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इसके अलावा बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
"थानाक्षेत्र के पलटू छीतनी गांव में एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली. तब तक परिजन उसे इलाज के लिए बिहटा के एक निजी अस्पताल में ले गए. हालांकि उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की गई है. इसके आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है"- मो. रफीकुर रहमान, थानाध्यक्ष , नौबतपुर