पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए दिन हत्या-लूट (Murder In Patna) की घटना आम हो गई है. ताजा मामला पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवक की पहचान सनी कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद राम कृष्णा नगर थाने मौके पर पहुंच गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गई है. इधर, घटना से लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. युवक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ेंःMuzaffarpur News : 'अफसरों ने कहा था- नौकरी करना है तो आइए.. नहीं तो सस्पेंड करेंगे'
प्रेम-प्रसंग में हत्या की चर्चाः घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्ती न के बराबर होती है. जिसके कारण अपराधियों में पुलिस का भय बिल्कुल नहीं है. आज इसी क्रम में सनी कुमार की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो यह हत्या प्रेम-प्रसंग के कारण हुई है. पुलिस स्थानीय लोगों से इसके बारे में जानकारी ले रही है. फिलहाल इलाके में हुए हत्या के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई है. लोग लगातार राम कृष्णा नगर थाने की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
छानबीन में जुटी पुलिसःघटना के बारे में रामकृष्णा नगर थाना प्रभारी जहांगीर आलम ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एक युवक की हत्या कर दी गई है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हलांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि घटना को किसने अंजाम दिया है. लोग भी इस बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं. कितने की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. प्रारंभिक तौर पर इस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. इस हत्याकांड की वजह क्या है, इस बिंदु पर भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
" राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या की घटना सामने आई है. इस मामले में घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हत्या के कारण और किसने घटना को अंजाम दिया है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. हत्या को लेकर जांच की जा रही है. "जहांगीर आलम, रामकृष्णा नगर थाना प्रभारी