पटनाः बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. आए दिन हत्या और लूट आम बात हो गई है. इतनी सख्ती के बाद भी अपराधी हत्या कर फरार हो जा रहे हैं. शुक्रवार को पटना में गोलीमार कर हत्या (Murder In Patna) कर दी गई. मृतक की पहचान राहुल कुमार (28) के रूप में हुई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद से मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ेंःVIDEO : गया बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर दनादन फायरिंग, घरों में दुबके दोनों गांव के लोग
पटना में अपराधी बेखौपः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपराधी बेखौप होकर जानीपुर थाना अन्तर्गत गयाचक महमदपुर मुख्य सड़क पर आपराधिक घटना को अंजाम दिया. जहां युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक राहुल कुमार संपतचक बैरिया का रहने वाला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक राहुल के जेब से मोबाइल मिलने के बाद उसकी पहचान हो पाई है. पहचान करते हुए पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. इसके बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.
गोली मारकर चलते बने अपराधीःजानीपुर पुलिस ने के अनुसार गयाचक महमदपुर के पास बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर की गई है. अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी आए और गोली मारकर चलते बने. गोली लगने के बाद युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. परिजनों के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
लगातार हो रही हत्याएंः बता दें कि आए दिन अपराधी हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला तीन दिसंबर का है. जहां एक 10 वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बारे में सामने आया था कि बच्चा एक दिन से लापता था. घटना के बाद शव को बरामद किया गया था. वहीं दूसरा मामला 23 दिसंबर का है. जहां अपराधी ने एक युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया था. जिसमें हत्या का कारण बताया गया था कि युवन ने समलैंगिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया था. इसलिए उसे मार डाला गया.