बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Patna: पटना के फतुहा में युवक की गोली मारकर हत्या - Etv Bharat Bihar

बिहार के पटना में एक युवक (Youth Shot In Patna) की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर कार्रवाई कर रही है. मृतक के दादा ने कहा कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. पढें पूरी खबर...

पटना के फतुहा में युवक की गोली मारकर हत्या
पटना के फतुहा में युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 10, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 6:24 PM IST

पटनाःफतुहा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में जमीन विवाद में युवक की हत्या (Yuth Murder In Patna) कर दी गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई है. मृतक के दादा ने कहा कि 12 कट्ठा जमीन का विवाद इस तरह तूल पकड़ लिया की चचेरे भाई ने ही अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

यह भी पढेंःजहानाबाद में बगीचे से शव बरामद, बुधवार शाम से लापता था युवक

पटना के फतुहा में युवक की गोली मारकर हत्या

जमीन बेचने का किया था विरोधःमृतक के दादा ने बताया कि मनोज और सनोज अपनी जमीन छोड़कर संतोष की जमीन दूसरे के हाथों बेच दिया. जिसका विरोध संतोष करता था. इस घटना से आक्रोशित होकर मनोज ने संतोष के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की खबर सुनते ही ग्रामीण एवं परिजनों में कोहराम मच गया. आनन फानन में अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या की खबर सुन फतुहा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

'' मेरा पोता मनोज और सनोज दोनों मिलकर दूसरे पोता संतोष की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के समय पांच अपराधी थे. गोली मारकर हत्या के बाद सभी घटनास्थल से फरार हो गए. ''अनूप लाल सिंह, मृतक के दादा

Last Updated : Nov 10, 2022, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details