बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के नौबतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारों को तलाश रही पुलिस - ईटीवी भारत न्यूज

नौबतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Naubatpur) कर दी गई है. युवक अपने ऑटो में सो रहा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Apr 19, 2022, 10:16 AM IST

Updated : Apr 19, 2022, 2:28 PM IST

पटना:बिहार में अपराध (Crime In Patna) की घटना लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में नौबतपुर केप्राथमीक विद्यालय मलाही खंधा स्कूल के पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Patna) कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. मृतक की पहचान शंकर यादव के 30 वर्षीय पुत्र सुडु कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-पटना में जमीन विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

गोली मारकर युवक की हत्या:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुड्डू कुमार गांव के सरकारी विद्यालय के परिसर में बीती रात अपने ऑटो पर सोया हुआ था. इसी दौरान उसकी हत्या की गई. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस और खुद थानाध्यक्ष सम्राट दीपक दल बल के साथ गांव में पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पटना एम्स भेजकर इस मामले में आगे की जांच शुरू की.

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: मृतक युवक के भाई सुनील कुमार ने बताया कि सुड्डू कुमार की हत्या ससुराल वालों ने की है. भाई ने बताया कि 2016 में सुड्डू की शादी हुई थी. इसके बाद से ससुराल वालों से विवाद चल रहा था. सुड्डू के साढू ने ही हत्या करवाया है. मृतक के भाई के अनुसार सुड्डू की पत्नी का उसके साढ़ू के साथ अवैध संबंध चल रहा था. इसी को लेकर सुड्डू के साथ लगातार विवाद होते रहता था.

अवैध संबंध को लेकर की गई हत्या: मृतक के भाई ने बताया कि होली के बाद उसकी पत्नी को उसका साढ़ू खुद से लेकर ससुराल चला गया. इसके बाद विवाद और आगे बढ़ गया. यहां तक कि कई बार मारपीट भी हुई. भाई सुनील कुमार ने साडू पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अवैध संबंध को लेकर ही गोली मारकर हत्या की गई है. इधर मौत के बाद मृतक की पत्नी भी थाना पहुंची. पति की हत्या के बाद वह भी सदमे में है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

आवेदन मिलने के बाद होगी कार्रवाई: पूरे मामले पर नौबतपुर थाना के एसआई ओपी राम ने बताया कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के मलाही खंधा गांव में सुबह सूचना मिली कि एक युवक की हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां देखा की ऑटो के ऊपर सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिजनों के आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 19, 2022, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details