पटना: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में हौसला बुलंद बदमाश लगातार लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र (Agamkuan Police Station Area) का है, जहां बड़ी पहाड़ी स्थित गंगा प्रदूषण कार्यालय के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead) कर दी गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी.
ये भी पढ़ें- रोहतास क्राइम: घर में घुसे थे चोर, मकान मालिक ने जैसे ही घर का गेट खोला तो मार दी गोली
मृतक की पहचान अथमल गोला निवासी 42 वर्षीय अशोक सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह बस हॉकर का काम करता था. किसी विवाद के लेकर उसका अपहरण किया गया था और अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. सुबह शव देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है.