बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - murder in patna

पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में युवक की हत्या
पटना में युवक की हत्या

By

Published : Sep 7, 2021, 6:33 PM IST

पटना: राजधानी पटना (Patna) में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी बिना किसी डर भय के लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी (Patna City) इलाके के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित बैठका गली का है. जहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव से पहले बिहार में खूनी खेल, रोहतास में उपसरपंच की गोली मारकर हत्या

युवक की पहचान 30 वर्षीय रमन गुप्ता के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रमन बीती रात किसी काम से घर से बाहर निकला था. काफी देर तक उसके नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबिन शुरू की तो उसका शव मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

देखें ये वीडियो

मृतक रमण के पिता ने बताया कि रमण इधर कुछ दिनों से बुरे संगत में फंस चुका था. उन्होंने कहा कि एक युवक के साथ उसका दिन-रात उठना-बैठना था. उन्होंने बताया कि रमन के दोस्तों ने उसकी हत्या से अपना पल्ला झाड़ लिया है. मृतक के पिता ने कहा कि मुझे यकीन है कि मेरे बेटे की हत्या में उन सभी का हाथ है. बता दें कि मृतक रमन के पिता एक रिटायर्ड कर्मचारी हैं. फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:बदमाशों ने पीछा किया.. बाइक रुकवाई.. सोने की चेन खींची और गोली मारकर कर दी हत्या

ये भी पढ़ें:बिहटा में जमीन के विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, एक जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details