पटना:एक तरफ लोगों में जहां कोरोना का भय है, वहीं दूसरी तरफ अपराधियों के कहर से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है. राजधानी पटना में बेखौफ अपराधी बेलगाम होकर किसी को भी अपनी गोली का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी खाजेकलां थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां रविवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं, घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
पटना सिटी में युवक की गोली मारकर हत्या - Deceased Mohit Kumar
राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के पादरी की हवेली स्तिथ गढ़ी इलाके में कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
युवक की गोली मारकर हत्या
बता दें कि राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. इसी कड़ी में आज पटना सिटी खाजेकलां थाना क्षेत्र के पादरी की हवेली स्तिथ गढ़ी इलाके में कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
युवक की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप
वहीं, घटना स्थल से पुलिस को एक देसी कट्टा और एक खोखा बरामद हुआ है. साथ ही युवक की पहचान पुलिस ने 26 वर्षीय मोहित कुमार के रूप में की गई है. मोहित की हत्या से पूरे इलाके में दहशत मची हुई है.