बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना सिटी में अपराधी बेखौफ, युवक को सिर में गोली मारकर हत्या - Youth Shot Dead In Patna City

पटना सिटी में युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Patna City) कर दी गई है. घटना बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर की है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

युवकी की गोली मारकर हत्या
युवकी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Apr 28, 2022, 11:30 AM IST

पटना:राजधानी पटना में अपराध (Crime In Patna) की घटनाएं इन दिनों लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर इलाके का है. जहां अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या (Murder In Patna) कर दी. फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस की इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में अपराधी बेखौफ, काउंटर पर बैठे दुकानदार की गोली मारकर हत्या

गोली मारकर युवक की हत्या: मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय अजय मेहता के रूप में हुई है. अजय मेहता एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था. बताया जा रहा है कि अजय मेहता रात्रि में खाना खाने के बाद घर से बाहर निकल कर चौराहे पर टलह रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने अजय के सिर में गोली मार दी. जिससे उसकी मौक पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौक से फरार हो गये.

जांच में जुटी पुलिस: इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है. घटना के संबंध में बाईपास थानप्रभारी मोहमद इरशाद ने बताया कि अजय मेहता 6 महीना जेल के अंदर रहने के बाद पांच महीना पूर्व ही जेल से छूटकर आया था. जहां अपराधियों ने गोली मारकर अजय की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details