बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, मौत

पटना के घोसरीपुर प्रखंड के पैजेन गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों के अनुसार, युवक की हत्या जमीन विवाद के कारण की गई है. पुलिस इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 10, 2021, 2:13 PM IST

पटना: जिले घोसपुरी प्रखंड के पैजना गांव में बीती रात एक शख्स की गोली मारकर हत्याकर दी गई. मृतक की पहचान पैजना अलीनगर के ही मुकेश राय उर्फ धौकल के रूप में हुई है. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक वह दूध देकर घर लौट रहा था. इस बीच अपराधियों ने बीच रास्ते में घात लगाकर उसके सीने में गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने पर परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में उसे इलाज के लिए स्थानीय नजरथ अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें :समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जमीन विवाद के कारण युवक को मारी गोली
परिजनों से मिली जानकरी के अनुसार, पड़ोस के लोगों से युवक का जमीन विवाद चल रहा था. जिसे लेकर कई दिनों से दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ था. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच गांव स्तर पर पंचायत भी हुई थी. मुकेश ने पंचायत मानी लेकिन दूसरे पक्ष समझौते को तैयार नहीं हुए और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे. मृतक के परिजनों का मानना है कि अंधेरे का फायदा उठाकर विरोधियों ने वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी
घोसवरी थाने की पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मृतक के परिजनों के बयान पर 6 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है. घोसवारी के थाना अध्यक्ष संजीव मौर्य ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details