पटना:दानापुर में अपराधियों का तांडव जारी है. पटना पुलिस बेबस नजर आ रही है. दानापुर के मछुआ टोली के पास एक व्यक्ति को बुलाकर तीन अपराधियों ने गोली मारी. जिससे उस व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
पटना के दानापुर में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
राजधानी में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. दानापुर थाना से महज कुछ दूरी पर दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और आराम से चलते बने.
सरेआम गोली मार कर भाग निकले अपराधी
मृतक की पहचान 35 वर्षीय किरण साहनी के रूप में हुई है. मृतक के पिता लालबाबू सहनी ने एसएसपी उपेन्द्र शर्मा से हत्या की की जानकारी दी. तब जाकर दानापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
दानापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस संबंध में एसएसपी के पहल पर एएसपी अनुमण्डल अस्पताल पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों के बारे में पता नहीं चला है. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन करने में जुट गई हैं. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा.