पटना (बाढ़): शहर में बेलगाम होते अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को गांव के ही एक मकई के खेत में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.
पुरानी अदावत के कारण घटना को दिया अंजाम
घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के शहरी गांव की है. जहां घात लगाए अपराधियों ने पुरानी अदावत के चलते 19 वर्षीय नीतीश कुमार नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने युवक के शव को मकई के खेत में फेंक फरार हो गए.
ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो घटना की जानकारी परिजनों को दिया गया. मौके पर परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. इसी बीच शव को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने अनुमंडलीय अस्पताल चौक को जाम कर दिया है. जाम स्थल पर ग्रामीण पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं.
इतना हंगामा के बावजूद भी जाम स्थल पर कोई भी वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी नहीं पहुंचे हैं. इसके कारण लोगों में काफी आक्रोश है. हालांकि, कई थाने की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है.
संदिग्ध से पूछताछ जारी
खबर लिखने तक मौके पर पुलिस पहुंच गई है. जाम को छुड़वाने की कोशिश में लगी हुई है. वहीं, एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने अस्पताल परिसर से उठाया है. जिससे पूछताछ चल रही है. मृतक का महादलित परिवार से होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.