पटना:बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत भदौर थाना क्षेत्र के चननिया गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना में एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें एक पक्ष के पिता और बेटे को गोली लग गई. गोली लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गए.
पटना: आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, अस्पताल जाते समय रास्ते में हुई मौत - बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत भदौर थाना क्षेत्र
परिजनों के मुताबिक घायल पिता ओर बेटे को अस्पताल ले जा रहे थे. जहां बीच रास्ते मे बेटे की मौत हो गयी. वहीं, मृतक के पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है.
गोली लगने से युवक की मौत
परिजनों के मुताबिक घायल पिता ओर बेटे को अस्पताल ले जा रहे थे. जहां बीच रास्ते मे बेटे की मौत हो गयी. वहीं, मृतक के पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस संदर्भ में घायल पिता ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर 4-5 की संख्या में आये लोगों ने मुझे और मेरे बेटे के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरु कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, उन्होंने बताया कि मेरे पैर में गोली लगी है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की छापेमारी में जुटी है. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. साथ ही कहा कि एक ही व्यक्ति को गोली लगी है.