पटना:बिहार में अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम (Patna Crime News) दे रहे हैं. मामला दानापुर थाना (Danapur Police Station) क्षेत्र के अवस्थी घाट का है. यहां बीती रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead in Patna) कर दी. गुरुवार को सुबह इमलितल घाट किनारे से युवक का शव बरामद (Youth Body Recovered From Imlital Ghat) किया गया है. शव मिलने की सूचना से घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. इसी क्रम में शव की पहचान हुई. जिसके बाद लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
मृतक की पहचान दानापुर थाना क्षेत्र के अवस्थी घाट निवासी स्व कृष्ण साव के 27 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात विकास को घर से दो युवक बुलाकर अवस्थी घाट ले गए थे. जिसके बाद दोनों बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. गुरुवार की सुबह इमलितल घाट किनारे से शव मिलने सूचना पर विकास की पहचान की गई.
घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अकिलपुर थाना क्षेत्र का हवाला देते हुए चली गई. जिसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग के तकिया सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगें. सड़क जाम से यातायात व्यवस्था बाधित हो गया.
मृतक की मां उषा देवी ने बताया कि बुधवार की रात करीब दस बजे मोहल्ले के गोलू और चुन्नू बुलाकर ले गए थे. गुरुवार की सुबह इमलिया घाट गंगा नदी किनारे से विकास की शव बरामद किया गया है. उन्होंने गोलू और चुन्नू पर आरोप लगाता हुए कहा कि इन दोनों ने मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को गंगा नदी के किनारे फेंक दिया.