पटनाः जिले में जमीन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जमीन विवाद में आए दिन मारपीट और गोलीबारी हो रही है. ताजा मामला पंडारक थाना क्षेत्र के छपेरातल गांव का है. जहां जमीन विवाद में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया.
पटनाः जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, बाल-बाल बची जान
पंडारक थाना क्षेत्र के छपेरातल गांव में जमीन विवाद में गोली मारकर एक युवक को घायल कर दिया गया. बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उसे खतरा से बाहर बताया है.
बाल-बाल बची जान
जानकारी के मुताबिक धीरज कुमार अपने घर में सो रहा था. तभी कुछ बदमाशों ने आकर उसके ऊपर गालीबारी शुरू कर दी. घटना में बाल-बाल उसकी जान बची गई. एक गोली उसके पैर में लगी. जिससे वह घायल हो गया. उसके पैर से तेजी से खून बहने लगा. परिजनों ने आनन-फानन में उसे बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर उसे खतरे से बाहर बता रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष रमन वशिष्ठ ने कहा कि छपेरातल गांव में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद था. जिसे प्रशासन के हस्तक्षेप से सुलझा दिया गया था. फिर भी दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई थी. उन्होंने कहा कि मामले में घायल के बयान पर 3 नामजद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.