पटना: 23 मार्च को युवा राष्ट्रीय जनता दल बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव की तैयारी कर रहा है. युवा राष्ट्रीय जनता दल का दावा है कि इसमें उनके नेता तेजस्वी यादव शामिल होंगे. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ता समेत आम लोग खासकर प्रदेश का युवा वर्ग शामिल होगा. हालांकि इस घेराव के लिए जिला प्रशासन की ओर से पार्टी को अनुमति नहीं मिल पाई है.
यह भी पढ़ें: MLC सीट नहीं मिलने पर मांझी का छलका दर्द, राज्य में शराबबंदी को बताया नौटंकी
तेजस्वी की अगुवाई में युवा राजद करेगा विस घेराव
युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब ने बताया कि प्रदेशभरसे आए हजारों कार्यकर्ता और आम लोग गांधी मैदान में जुड़ेंगे. वहां से जेपी गोलंबर से ही विधानसभा के लिए तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विधानसभा मार्च शुरू होगा, जो डाक बंगला चौराहा और इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए विधानसभा तक पहुंचेगा.
'जिला प्रशासन को 23 मार्च के विधानसभा मार्च की सूचना दी जा चुकी है. हालांकि जिला प्रशासन ने कोविड-19 और हाईकोर्ट के पुराने आदेश के आलोक में राजद के इस विधानसभा मार्च को अनुमति नहीं दी है'.-मदन शर्मा, प्रदेश महासचिव युवा राजद
'बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है लेकिन वर्तमान एनडीए सरकार युवाओं को लगातार ठगने का काम कर रही है, ना तो 19 लाख रोजगार की कहीं चर्चा हो रही है और ना ही 94,000 शिक्षक अभ्यर्थी की सरकार को सुध है'.-कारी सोहेब, युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष
सरकार अपना वादा भूल गई
पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा वर्तमान बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. तेजस्वी यादव ने चुनाव के वक्त 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. जिसके जवाब नहीं एनडीए सरकार ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया लेकिन सरकार अपना वादा भूल गई है. रोजगार कि कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही है. सारिका ने कहा इसीलिए युवा राजद आगामी 23 मार्च को विधानसभा घेराव करेगी.