पटनाः लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल युवाओं को संगठित करने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए युवा राजद की टीम ग्राम चौपाल लगाएगी. 'हर बूथ चार यूथ. का गठन के लिए युवा राजद ने जिला प्रभारी मनोनीत किया है. बिहार प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने 41 जिलों के लिए जिला प्रभारी की नियुक्ति की है. जिला प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि 15 जनवरी तक 'हर बूथ चार यूथ' कमेटी का गठन कर सूची को प्रदेश कार्यालय भेजें.
दूसरे चरण का ग्राम चौपाल कार्यक्रमः इस आशय की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि युवा राजद की ओर से पहले चरण के ग्राम चौपाल कार्यक्रम के बाद 23 दिसंबर 2023 चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर युवा राजद की ओर से दूसरे चरण का ग्राम चौपाल कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसमें केंद्र सरकार से देश भर में जातीय जनगणना कराने की मांग की जाएगी. केंद्र सरकार की नीतियों की जानकारी ग्राम चौपाल लगाकर युवा राजद बताने का कार्य कर रहा है.