बिहार

bihar

ETV Bharat / state

AK-47 वाले युवक ने दी सफाई- वह तो प्लास्टिक की बंदूक थी - प्लास्टिक की बंदूक

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने दोनों हाथों में एके-47 लिए वीडियो बनवाते नजर आ रहा है. उसने वीडियो में दावा भी किया कि अभी यह तो दो ही हैं, दो एके-47 बाहर रखी गई है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 30, 2019, 8:48 AM IST

पटना: बृहस्पतिवार को दो एके-47 लहराते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में है. पुलिस ने इस मामले में फुल्लपुर गांव के विक्की सिंह और चंदन सिंह पर एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं, पुलिस के शिकंजे के बाद एके-47 लहराने वाले युवक ने ही एक दूसरा वीडियो जारी कर सफाई दी है.

विवेका पहलवान के नौकर हैं दोनों युवक
दोनों विवेका पहलवान के नौकर बताए जा रहे हैं. बताया गया है कि देर रात पुलिस ने विवेका पहलवान के घर छापा मारा, लेकिन यह दोनों नहीं मिले. वहीं पुलिस के एक्शन से डरकर अब युवक ने वीडियो जारी कर कहा है कि वीडियो में जो एक-47 हैं वह प्लटिक के हैं. उसने कहा कि हमलोग तो बस मजाक कर रहे थे. युवक ने कहा कि विधायक अनंत सिंह के लोग ही हमें फंसा रहे हैं.

वायरल वीडियो के बाद सफाई देता युवक

'अधूरा है वीडियो'
युवक ने कहा कि पुलिस इसकी जांच करे. चुनाव में हम लल्लन सिंह को मदद किए थे, इसीलिए विधायक जी के लोग वीडियो जारी कर मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. उसने कहा कि वीडियो अधूरा है, पूरा वीडियो नहीं दिखाया गया है, क्योंकि उसी वीडियो में प्लास्टिक का ही 315 बोर का तमंचा भी है. उसे नहीं दिखाया गया.

वायरल वीडियो में एके-47 लहराता युवक

पुलिस महकमे में मचा तहलका
बता दें कि गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें दो शख्स दो एके-47 के साथ वीडियो बनवा रहे थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में तहलका मच गया और सभी सीनियर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली और वीडियो नहीं देखने की बात कही. वहीं पूरे बाढ़ में इसकी चर्चा हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि वायरल वीडियो अनंत सिंह के कट्टर दुश्मन विवेका पहलवान के घर का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details