बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'भारत बंद' को सफल बनाने के लिए किसानों के साथ सड़क पर उतरेंगे युवा

पटना में खेती बिल को लेकर किसान के साथ युवा भी सड़कों पर उतरेंगे. वहीं युवाओं का कहना है कि केंद्र सरकार ने किसान बिल पास किया है उसे वापस ले. नहीं तो आंदोलन तेज करेंगे.

By

Published : Dec 7, 2020, 7:15 PM IST

bharat bandh
युवा

पटना:कृषि बिल को लेकर देशभर में किसान आंदोलन कर रहे हैं. इसी क्रम में किसानों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है. जिसमें कई संगठन, राजनीतिक दलों के साथ युवा भी शामिल होंगे. वहीं, पटना के युवाओं का कहना है कि केंद्र सरकार ने किसान बिल पास किया है उसे वापस ले. नहीं तो इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे.

भारत बंद को लेकर युवा भी उतरेंगे
भारत बंद को लेकर एक तरफ अनहोनी ना हो इसको लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर रही है. वहीं, दूसरी ओर किसानों के इस आंदोलन में कई राजनीतिक दल के साथ कई संगठन भी शामिल होने वाले हैं. किसानों द्वारा भारत बंद को लेकर अब पटना के युवा भी सड़क पर उतरेंगे.

देखें रिपोर्ट

किसानों की मांग जायज
वहीं, युवाओं का कहना है कि "सरकार ने जो कानून लाया गया है वह किसान विरोधी है. केंद्र सरकार अगर किसानों के लिए काम करना चाहती है तो इस बिल को समाप्त कर दे. लॉकडाउन के समय जब हमारा अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी थी तो यह किसान ही सहारा बनें. इसलिए किसानों की मांग जायज है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details