बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के गोसाई टोला में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - Murder In Patna

पटना के पाटलिपुत्रा थाना इलाके में बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (Two Arrested In Youth Murder Case) है. पढ़ें पूरी खबर.

पटलीपुत्रा थाना पटना
पटलीपुत्रा थाना पटना

By

Published : Sep 8, 2022, 10:22 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 11:11 PM IST

पटना:राजधानी पटना में युवक की हत्या (Youth murdered in Patna) कर दी गई है. घटना पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र की है. जहां गोसाई टोला के रहने वाले छोटू नाम के युवक को आपसी रंजिश में उसके ही साथ रहने युवकों ने धारदार हथियार से मारकर की उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-पटना सिटी में युवक की चाकू गोदकर हत्या

घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर शाम गोसाई टोला इलाके में महावीर वात्सल्या के बगल के गली से निकलकर पूर्वी दीवार के नजदीक जब छोटू और उसके कुछ साथियों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोक हुई. उसी दौरान गुट में शामिल कुछ युवकों ने छोटू के छाती पर नुकीली हथियार से वार कर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी. हालांकि, इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने घटनास्थल से दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि 'छोटू की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है. फिलहाल हत्या किन वजहों से की गई हे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. मृतक के परिजनों द्वारा हत्या के संदेह जताए जाने की मिली शिकायत के बाद इस मामले में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पूरे मामले में पुलिस गिरफ्त में आए हत्या के आरोपियों ने मीडिया और पुलिस के सामने अपने आप को निर्दोष बताते हुए गांजा पीने को लेकर हुए विवाद के दौरान हुए नोकझोंक के दौरान दिए गए धक्के में गिरने और उस दौरान उसके सीने में किसी धारदार वस्तु के घुस जाने से छोटू की मौत की वजह बताया गया है, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-युवक की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, घंटों जाम रखा अशोक राजपथ, पुलिस के खिलाफ भी की नारेबाजी

Last Updated : Sep 8, 2022, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details