बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में प्रेम-प्रसंग में दोस्त की चाकू गोदकर हत्या, दो गिरफ्तार - youth murdered in patna in love affair

राजधानी पटना के बोरिंग इलाके में प्रेम प्रसंग में दो दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में प्रेम-प्रसंग में दोस्त की चाकू गोदकर हत्या,
पटना में प्रेम-प्रसंग में दोस्त की चाकू गोदकर हत्या,

By

Published : Dec 16, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 6:43 PM IST

पटना:राजधानी पटना (Crime In Patna) में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. हत्या का (Youth Killed In Boring Road) कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड इलाके का है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें : समस्तीपुर में पैक्स अध्यक्ष की गला रेतकर हत्या, घर के पास फेंका मिला शव

दरअसल, गुरुवार की दोपहर पटना के पूर्वी बोरिंग केनाल रोड के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सरकारी पार्किंग में सादाब अपने अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर पटना के सिनेपॉलिस सिनेमा हॉल में नाइट शो देखने का प्रोग्राम बना रहा था. इसी दौरान जयेश मौरिस नाम के एक युवक ने सादाब के सीने में चाकू से वार कर दिया. सादाब को लहूलुहान देख उसके अन्य दो दोस्त स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक के दोस्तों ने बताया कि, सादाब के घायल होने के बाद उन लोगों ने हमला करने वाले का पीछा किया तब हमला करने वाले जैश मौरिस नाम के युवक ने उन लोगों को भी चाकू का भय दिखाया और भागने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस की तत्परता के कारण प्रेम प्रसंग में अपने ही दोस्त के सीने पर चाकू गोदने वाला जैश ज्यादा दूर भाग नहीं सका. अपने एक अन्य सहयोगी मुकेश मंडल साथ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक और जयेश एक दूसरों का आपत्तिजनक वीडियो भी वायरल कर रहे थे. इसी दौरान ही इन दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी थी.

देखें वीडियो

वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी निहार भूषण ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह एक लड़की है, जो कुछ महीने पहले तक सादाब की गर्लफ्रेंड हुआ करती थी. कुछ दिनों बाद उसकी दोस्ती जयेश मॉरिस नाम के युवक से हो गई. हाल के दिनों में गर्लफ्रेंड की वजह से इन दोनों के बीच विवाद चल रहा था. पिछले 10 दिनों में यह विवाद काफी बढ़ गया. कहासुनी के विवाद के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- दानापुर में पैसे के विवाद में 10वीं के छात्र ने पिता को उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में भयंकर विस्फोट, धर्मकांटा से उठी चिंगारी सिलेंडर लदे ट्रक तक पहुंची, धमाकों से दहला इलाका

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 16, 2021, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details