पटना:राजधानी पटना (Crime In Patna) में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. हत्या का (Youth Killed In Boring Road) कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड इलाके का है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : समस्तीपुर में पैक्स अध्यक्ष की गला रेतकर हत्या, घर के पास फेंका मिला शव
दरअसल, गुरुवार की दोपहर पटना के पूर्वी बोरिंग केनाल रोड के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सरकारी पार्किंग में सादाब अपने अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर पटना के सिनेपॉलिस सिनेमा हॉल में नाइट शो देखने का प्रोग्राम बना रहा था. इसी दौरान जयेश मौरिस नाम के एक युवक ने सादाब के सीने में चाकू से वार कर दिया. सादाब को लहूलुहान देख उसके अन्य दो दोस्त स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक के दोस्तों ने बताया कि, सादाब के घायल होने के बाद उन लोगों ने हमला करने वाले का पीछा किया तब हमला करने वाले जैश मौरिस नाम के युवक ने उन लोगों को भी चाकू का भय दिखाया और भागने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस की तत्परता के कारण प्रेम प्रसंग में अपने ही दोस्त के सीने पर चाकू गोदने वाला जैश ज्यादा दूर भाग नहीं सका. अपने एक अन्य सहयोगी मुकेश मंडल साथ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक और जयेश एक दूसरों का आपत्तिजनक वीडियो भी वायरल कर रहे थे. इसी दौरान ही इन दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी थी.